मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने कीटनाशक दवा का किया छिड़काव

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने 22 अप्रैल, 2024 को हातमा बस्‍ती स्थित सिद्धू कान्हु पार्क के नजदीक कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने कहा कि धरती मां के समान है। हमें ख़ुद इसे साफ रखकर इसका सम्मान करना चाहिए।

पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार और संयोजिका राधा ड्रोलिया के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। शाखा सदस्यों ने बस्ती के लोगों से बात कर उन्हें साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनिता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, रितु पोद्दार, कविता सोमानी, राधा ड्रोलिया उपस्थित थीं।

इसके अलावा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम ‘एवरी किड हेल्‍थली विक’ का शुभारंभ 22 अप्रैल, 2024 दिन को मारवाड़ी युवा मंच, समर्पण शाखा ने मारवाड़ी कन्या पाठशाला में किया। इस कार्यक्रम के तहत 40 मिनट की एक कार्यशाला हुई। इसमें कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के बच्चियों को ‘गुड टच बेड टच’ के बारे में बताया गया।

जेसीआई इंडिया की जोन ट्रेनर विनिता चिंतलांगिया ने यह सेशन लिया गया। इसमें उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सुरक्षा करना सिखाया। उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। उपस्थित बच्चों के बीच मंच की ओर से जूस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, कविता सोमानी, रितु पोद्दार, कोमल पोद्दार, कोमल झुनझुनवाला उपस्थित थी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8