नई दिल्ली। तकनीक ने एक तरफ लोगों को सहूलियत दी है तो दूसरी ओर परेशानी भी बढ़ा दी है। तकनीक का गलत इस्तेमाल करने की बात भी सामने आई है। इसका उपयोग कर असमाजिक तत्व साइबर ठगी कर रहे हैं। ठगी के नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं। इसके बारे जाल में फंस जाने पर लोग कंगाल भी हो जा रहे हैं।
एनसीआईबी के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा निवासी निशी खंडेलवाल को घर बैठे कमाने का लालच देकर देकर साइबर अपराधियों ने 6 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। इस बारे में निशी ने नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
निशी ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। उक्त मैसेज में घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी।
निशी ने जब उस नंबर पर बात की, तब उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में 100 लोग पहले से जुड़े थे। आरोपियों ने उसको कुछ यूट्यूब और ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया। निशी ने उसे पूरा कर दिया। फिर पीड़ित को कुछ फायदा हुआ।
आरोपियों ने दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। निशी का एक अकाउंट बना दिया। इसके जरिये पीड़िता ने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किए। रकम लाखों में पहुंचने पर अकाउंट को बंद कर दिया गया।
फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर आरोपियों ने कई बार में 6 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। जब रुपये मांगे, तब पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8