रांची। अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट की रांची शाखा दो दिवसीय समारोह ‘उत्कर्षा’ का आयोजन सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में कर रही है। इसका शुभारंभ 16 मार्च को सुबह 10.30 बजे झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायधीश श्रीमती अनुभा रावत करेंगी। यह जानकारी 14 मार्च को रीजनल कॉउंसिल मेंबर और समारोह की चेयरपर्सन सीए मनीषा बियानी ने मीडिया को दी।
सीए मनीषा बियानी ने कहा कि नारी शक्ति, विद्या, लक्ष्मी सहित समाज के हर रूप को व्यक्त करती है। आज की नारी बिज़नेस, प्रोफेशन, नौकरी, साइंटिस्ट, पायलट सभी हर क्षेत्र में अग्रणी है। नारी के सम्मान के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ना केवल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, बल्कि सभी क्षेत्र की महिलाएं सम्मिलित हो सकती हैं। इसके लिए पंजीयन करना आवश्यक है। पंजीयन शुल्क 1000 रुपये है।
रांची शाखा की अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक सीए श्रद्धा बागला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा गेस्ट ऑफ़ हॉनर होंगे। अधिवक्ता दर्शना पोद्दार, पर्वतारोही श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, जेएनयू की कुलपति प्रोफेसर शांति श्री धूलिपुड़ी पंडित, फौन्डिंग मेंबर ऑफ़ असाया श्रीमती इति बियानी, वीमेन मेंबर एक्सीलेंस कमेटी की अध्यक्ष सीए प्रीति सावला, उपाध्यक्ष सीए किमिषा सोनी, प्रसूति विशेषज्ञ डॉ रश्मि सिंह, लाइफ कोच श्रीमती श्रीजा झावर, गीतांजलि ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती शालिनी गुप्ता इत्यादि वक्ता के रूप में उपस्थित होंगी।
समारोह में 16 मार्च की शाम में फन फिएस्टा का आयोजन किया जायेगा। इसमें सभी लोग अनेक प्रकार के स्टॉल्स, खेल, भोजन इत्यादि का आनंद ले सकेंगे। इस कार्यक्रम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी वक्ताओं से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
मौके पर रांची शाखा के सचिव सीए हरेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार, निवर्तंमान अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, कार्यक्रम की सह-संयोजक सीए कंचन माहेश्वरी, सीए रुचिका पोद्दार, सीए हर्षित गोयल इत्यादि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8