‘मैं अटल हूं’ फिल्म, इस दिन OTT पर होगी रिलीज, घर बैठे यहां देखें

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। खबर मनोरंजन जगत से है। दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मूवी मैं अटल हूं, अब ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी को सिनेमाघरों में ढेरों प्यार मिला था और अब यही कमाल OTT पर भी होने वाला है।

बताते चलें कि, मैं अटल हूं 19 जनवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। मूवी में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाया है। खास बात ये रही कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी के काम की जमकर तारीफ हुई। अगर फिल्म की बात करें, तो यह मूवी एक बायोपिक है, जो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी है।

इस पूरी मूवी में अटल बिहारी वाजपेयी के शुरूआती जीवन से लेकर उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री और उन्होंने कैसे पॉलिटिकल पार्टी बनाई इसकी कहानी दिखाई गई है। फिल्म में उनके कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने और पोखरण में हुए परमाणु बम के टेस्ट की कहानी को भी दिखाया गया है।

अगर बात करें फिल्म में स्टारकास्ट की, तो पंकज त्रिपाठी के आलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा, एकता कौल, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर, राजा रमेश कुमार सेवक संग कई और एक्टर्स ने अहम रोल अदा किया है।

सोशल मीडिया पर ZEE5 ने खुलासा किया कि फिल्म का प्रीमियर 14 मार्च, 2024 को उनके प्लेटफॉर्म पर होने वाला है। इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें फिल्म के कलाकारों और क्रू को टैग किया गया था, के साथ कैप्शन था, “शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी! #MainAtalHoon का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर होगा।”