उपायुक्‍त सहित डीडीसी, प्रशिक्षु आईएएस व सिविल सर्जन ने भी किया रक्तदान

झारखंड
Spread the love

पलामू। जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में एमएमसीएच परिसर स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। उपायुक्त शशि रंजन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक समाहर्ता रवि कुमार और सिविल सर्जन समेत अन्य ने भी रक्तदान किया।

मौके पर उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में शामिल हुए रक्तदाताओं की भूमिका को सराहनीय व नेक कार्य बताते हुए उन सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है। इस नेक कार्य में शामिल हुए हर व्यक्ति का विशेष महत्व है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आगे भी ऐसे नेक कार्य करते रहें। प्रशासन आप सबका हमेशा सहयोग करेगा।

उपायुक्‍त ने कहा कि भविष्य में प्रत्येक ब्लॉक/सीएचसी स्तर पर भी इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में कई यूनिट रक्त जमा किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8