सीसीएल ने समय से 4 दिन पहले प्राप्त किया उत्पादन लक्ष्य

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य 84 मिलियन टन 4 दिन शेष रहते ही प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि 84 मिलियन टन अब तक का कंपनी का सबसे अधिक उत्पादन लक्ष्य था। सीसीएल के अधिकतर क्षेत्र ने समय से पहले ही अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया।

लक्ष्‍य पाने को लेकर सीसीएल के सीएमडी, निदेशक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रों के महाप्रबन्धकों को लेकर एक टीम बनाई गयी थी, जो लगातार उत्पादन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग एवं सहयोग कर रही थी। यह टीम क्षेत्रों में जाकर कामगारों का उत्साह बढ़ा रही थी, ताकि सभी कर्मी टीम भावना कार्य करें। इसके फलस्वरूप सीसीएल ने समय से पहले ही अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

प्रबंधन के मुताबिक भारत सरकार, राज्य सरकार, कोल इंडिया लिमिटेड, सहयोगी कंपनियों, स्थानीय प्रशासन और हितधारकों की मदद से कंपनी ने समय से पहले उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया है।

ज्ञात हो कि सीसीएल झारखंड के आठ जिलों – रांची, रामगढ़, हज़ारीबाग़, चतरा, बोकारो, गिरिडीह, पलामू और लातेहार में खनन गतिविधियां संचालित कर रहा है। सीसीएल द्वारा कोयले की आपूर्ति उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों के अलावा देश के विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों को की जा रही है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी सहित सभी निदेशक ने पूरे सीसीएल परिवार को बधाई दी। कहा कि सभी बाधाओं को पार कर इस कठिन कार्य को करने में पूरे सीसीएल परिवार का सराहनीय योगदान है। आगे भी टीम सीसीएल इसी तरह नए नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8