आरडीसीआईएस-सेल इंजीनियर्स ने जीती एआईएमए की ट्राफी

झारखंड
Spread the love

रांची। विनिर्माण और सेवा नवाचार की श्रेणी के तहत 12वीं इनोवेशन प्रैक्टिशनर्स केस स्टडी प्रतियोगिता और शिखर सम्मेलन में आरडीसीआईएस सेल इंजीनियरों को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) द्वारा उपविजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आरडीसीआईएस टीम में मिथिलेश कुमार सिंह (एजीएम), रत्नेश कुमार राम (एजीएम) और श्रीप्रकाश सुधीर (सीनियर मैनेजर) शामिल थे।

टीम ने भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट-2 में हाल ही में लागू की गई परियोजना की एक अभिनव सामग्री को प्रदर्शित करते हुए ‘प्रक्रिया गहनता के माध्यम से सिंटर चार्ज मिश्रण के बॉलिंग इंडेक्स में सुधार’ शीर्षक से एक केस स्टडी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया।

निर्विक बनर्जी कार्यपालक निदेशक प्रभारी (आरडीसीआईएस) ने संदीप कुमार कर कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) के साथ विजेता टीम को बधाई दी। उन्हें अपना उत्साह बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यपालक निदेशकों ने कंपनी के तकनीकी-आर्थिक मापदंडों को बढ़ाने और स्थिरता और डी-कार्बोनाइजेशन प्रयासों को बढ़ावा देने में उनके दोहरे प्रभाव पर जोर देते हुए ऐसे अभिनव कार्यों के महत्व को रेखांकित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।