रांची। रांची जिले के कांके प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय की वार्डेन ने बताया कि कक्षा 6 में 75 छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन को लेकर वर्ग और कोटि, सीटों की सूची भी जारी कर दी गई है।
जारी सूची के अनुसार एसटी 29, एससी 4, एमआईएन 15, ओबीसी 25, जीइएन 2 छात्राओं का नामांकन फार्म 10 फरवरी तक जमा होगा। इसके लिए छात्रा के आधार कार्ड की छायाप्रति, बीपीएल नम्बर कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड की छायाप्रति, अनाथ अथवा एक अनाथ हो तो माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, यदि मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना हो, तो मुखिया द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्कूल के माता समिति के अनुसार अनुशंसा प्रतिवेदन के बाद दस्तावेज अनाथ, दिव्यांग, स्वस्थ्य रहने वाली बच्चियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वार्डेन ने कहा कि यह निर्णय विद्यालय प्रबंधक समिति की बैठक में लिया गया है। उन्होंने अभिभवकों से अपील की है कि समय पर अपनी बच्ची का नामांकन के लिए आवेदन जमा करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।