रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाले में झारखंड कैडर के IAS अधिकारी विनय चौबे को 20 मई को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम विनय चौबे को कोर्ट में पेश करेंगी।
पूछताछ के लिए ले गई
झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को शराब घोटाले में रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सुबह करीब 11 बजे एसीबी की टीम उन्हें उनके आवास से अपने कार्यालय ले गई, जहां उनसे इस बहु-करोड़ रुपये के घोटाले में पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला?
यह घोटाला छत्तीसगढ़ के एक शराब सिंडिकेट से जुड़ा है, जिसने कथित तौर पर झारखंड में भी अपने प्रभाव का विस्तार किया। विनय चौबे 2019 से 2022 तक झारखंड के उत्पाद विभाग के सचिव थे। आरोप है कि इस दौरान शराब नीति में ऐसे बदलाव किए गए, जिससे छत्तीसगढ़ के इस सिंडिकेट को अवैध लाभ हुआ।
एफआईआर में आरोपी
छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज की थी। इसमें चौबे समेत कई अधिकारियों और व्यापारियों को आरोपी बनाया गया है।
ईडी की कार्रवाई
इस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय है। पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने रांची और रायपुर में चौबे और अन्य अधिकारियों के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की जांच में यह सामने आया कि शराब नीति में बदलाव कर कुछ कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि हुई ।
आगे की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ एसीबी ने झारखंड सरकार से विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। इस मामले में कई अन्य अधिकारी और कारोबारी भी जांच के दायरे में हैं।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK