मतदाता सूची में जुड़े नामों का किया सत्यापन
पलामू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन सोमवार को चैनपुर अंचल अंतर्गत आदमी जनजाति बहुल गांव नावाडीह पहुंचे। इस दौरान वे अहर्ता प्राप्त पीवीटीजी लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं, इससे अवगत हुए। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाता सूची के कार्यों का सत्यापन किया।
इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश योग्य लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ गया है। वहीं कई लोग गांव से बाहर थे, लेकिन वैसे लोगों का भी नाम जुड़ा हुआ पाया गया। एक आदिम जनजाति समूह की युवती जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी थी, उसका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा था। उसका ऑन स्पॉट वीएचए के माध्यम से फॉर्म 6 भरा गया।
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित बीडीओ को कई बच्चियों को सावित्री बाईफुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने की बात कही। इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी से कल से लगने वाले पेंशन के शिविर में अधिकाधिक योग्य लाभुकों को पेंशन से लाभान्वित करने की बात कही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8