नई दिल्ली। खबर क्रिकेट जगत से आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं… भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में रोमांच आ गया है।
हैदराबाद में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय स्पिनर ने अपना दबदबा दिखाते हुए 125 रन पर आधी टीम को वापस लौटा दिया। पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के जो रूट ने महान सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गुरुवार को खेलने उतरा। हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुरुआती ओवर में डटकर खेलने के बाद भारतीय स्पिनर के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लचर नजर आई।
आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 125 रन तक आधी टीम को वापसी का टिकट थमा दिया। इस दौरान इंग्लैंड के अनुभवी जो रूट का भी विकेट जाता रहा। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का एख खास रिकॉर्ड तोड़ डाला।
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज के दौरान रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं। हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान 10 रन बनाते ही उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया।
सचिन ने 53 पारियों में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में 2535 रन बनाए थे। 45 पारियों के बाद रूट के खाते में सचिन से ज्यादा रन हो गए हैं। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 67 पारियों में 2483 वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के नाम 54 पारी में 2431 रन थे। विराट कोहली जो पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने 50 पारी में कुल 1991 रन बनाए हैं।