वाराणसी। गणतंत्र दिवस पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सराहनीय सेवाओं के लिए डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण वाराणसी डाक परिक्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है।
डाक अधीक्षक सहित ये मौजूद
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राम निवास, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, लेखा अधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, गौरव कुमार, अनिकेत, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, कुमारी अजिता सहित अन्य उपस्थित रहे।
इन डाककर्मियों का सम्मान
पोस्टमास्टर जनरल ने सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक विकास वर्मा, विक्की कुमार, मनदीप कुमार, वाराणसी कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा सर्वेश पाण्डेय, उपडाकपाल रमेश पाण्डेय, प्रदीप लाल, अनिल कुमार शर्मा, अभिनन्दन सिंह, डाक सहायक अभिषेक कुमार, शाखा डाकपाल अरुण प्रकाश पाण्डेय, धनराज राय, सुनील कुमार पाठक, डाकिया प्रवीण कुमार राय, ग्रामीण डाक सेवक अरविन्द कुमार, सीताराम, राकेश कुमार, विवेक, शुभम यादव, अजित कुमार, दीपू कुमार शर्मा, राजकपूर, मनोज कुमार दुबे, संतलाल, विशाल, राहुल कुमार यादव आदि शामिल हैं।
यहां सीधे पढ़े अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।