गृह मंत्री शाह का दावा- मुगल काल से 2017 तक गायब थी UP की असली पहचान

देश
Spread the love

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ हैं। यहां उन्होंने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष पर चौतरफा हमला बोला।

शाह ने कहा कि यह प्रदेश महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि है। भगवान शिव की काशी की धरती है, लेकिन कई सालों से लोगों को यह अहसास नहीं होता था। मुगलों के शासन से लेकर 2017 तक ऐसा महसूस नहीं होता था।

गृह मंत्री ने दावा किया कि 2017 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो उसने यूपी को उसकी पहचान वापस दिलाई। शाह ने कहा, अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि आप 5 सालों में विदेश कितने दिन रहे। यूपी में कोरोना आया और बाढ़ आई तो आप कहां थे।