हजारीबाग। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने बसरिया ग्राम के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन शनिवार को किया। इस शानदार अवसर पर केरेडारी परियोजना के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को बधाई दी।
एनटीपीसी केरेडारी द्वारा इस लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। परियोजना द्वारा लाइब्रेरी के लिए टेबल, कुर्सी एवं किताबें भी उपलब्ध कराई है। लाइब्रेरी के माध्यम से बसरिया ग्राम के उच्क्रमित उच्च विद्यालय को समृद्धि मिलेगी। इससे विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। विद्यालय में लाइब्रेरी होने से विद्यार्थियों को एकाग्रता से पढ़ने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर शिव प्रसाद ने बताया कि एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना हमेशा से शिक्षा के प्रति समर्पित है। इसके मद्देनजर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है। इससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा। परियोजना प्रमुख ने सभी अध्यापकों को आश्वासन दिया कि एनटीपीसी बच्चों की पढ़ाई के लिए सामाजिक कल्याण के कार्य करने में हमेशा तत्पर रहेगा।
इस लाइब्रेरी में विज्ञान, साहित्य, कला और अन्य विद्याओं में कई पुस्तकें उपलब्ध हैं। यह छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञानवर्धन और सृजनात्मकता में सहायक होगी।
बसरिया ग्राम के उच्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उद्घाटन पर कहा कि इस नई लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को एक उच्च स्तर की शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए बेहतर साधन प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता, राजेश कुमार टी, मानव संसाधन विभाग से रोहित पाल एवं अधिकारी श्रीमती अल्का पांडा भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।