अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियन रोहित जांगिड़ बने नारायण आयुर्वेद के ब्रांड एंबेसडर

अन्य राज्य देश
Spread the love

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियन रोहित जांगिड़ नारायण आयुर्वेद के नारायण स्वर्ण रसायन अवलेह के ब्रांड एंबेसडर बनाये गए। रोहित जांगिड़ ने अपने करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। इसमें 12वीं वुशू इंटरनेशनल चैंपियनशिप (हांगकांग), 9वीं इंटरनेशनल वुशू कप (नेपाल) और जार्जिया की इंटरनेशनल चैंपियनशिप भी शामिल हैं।

रोहित जांगिड़ ने नारायण आयुर्वेद के जयपुर स्थित हेड ऑफिस का दौरा किया और कंपनी के निर्देशक अनिल सिंह और डिजिटल कैटेलिस्ट प्रकाश मिश्रा से मुलाकात की। रोहित ने नारायण स्वर्ण रसायन अवलेह के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में भी जाना और समझा।

रोहित जांगिड़ ने कहा, ‘मैं नारायण आयुर्वेद के उत्पादों के बारे में बहुत प्रभावित हूं। मुझे विश्वास है कि स्वर्ण रसायन अवलेह अन्य एथलीटों के लिए भी एक मूल्यवान संसाधन हो सकता है।’

नारायण आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने कहा, ‘रोहित जांगिड़ एक अच्छे एथलीट हैं, जो अपने खेल में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनके साथ अपने स्वर्ण रसायन अवलेह के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़कर बहुत खुश हैं। वह हमारे उत्पाद के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेंगे। इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे।’

रोहित जांगिड़ ने कहा, ‘मैं नारायण आयुर्वेद के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। स्वर्ण रसायन अवलेह एक अत्यधिक प्रभावी आयुर्वेदिक दवा है जो मुझे अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती है। मैं इस दवा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए उत्साहित हूं।’

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।