प्रभु श्रीराम का करें दर्शन, सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली झलक, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश देश धर्म/अध्यात्म
Spread the love

उत्तर प्रदेश। प्रभु श्रीराम का दर्शन 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्त कर सकते हैं। बताते चलें कि, राम मंदिर में गर्भगृह में स्थापित रामलला की तस्वीर पहली बार सामने आई है।

ये मूर्ति गर्भगृह में स्थापति की गई है। अभी विधान के अनुसार भगवान की आंखों पर पट्टी बांधी गई है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, तब आंखों से पट्टी खोली जाएगी।

वहीं, अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से वहां से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में 20 से 31 जनवरी तक पार्सल सेवा निलंबित रहेगी।

आगरा कैंट के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अयोध्या कैंट से खुलने वाली और वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (पट्टेवाले एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी) पर 20 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। 

उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन से बाहर के लिए पार्सल बुकिंग 18 जनवरी 31 जनवरी 24 तक प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपाचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।