गोस्सनर सिने फेस्ट का आयोजन 1 और 2 मार्च को, पोस्‍टर रिलीज

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के जनसंचार विभाग के तत्‍वावधान में 1 और 2 मार्च, 2024 को गोस्सनर सिने फेस्ट – 3 का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

फेस्टिवल में ये कार्यक्रम

डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो एलबम, साइंस फिक्शन फिल्म्स और बच्चों के फिल्म्स प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, फिल्म निर्माण से संबंधित कार्यशाला एवं प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में म्यूजिक बैंड के द्वारा भी प्रस्तुति होगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

पोस्टर रिलीज हुआ

प्रोफेसर इंचार्ज इलानी पूर्ति, बर्सर प्रवीण सुरीन, मास कम्युनिकेशन विभाग की कोर्स को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर आशा रानी केरकेट्टा, एचओडी प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो अनुज कुमार, विद्यार्थी प्रतिनिधियों ने इसका पोस्‍टर रिलीज किया। प्रो इंचार्ज ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

मंच उपलब्‍ध होगा

उभरते निर्देशकों, एडिटर, सिनेमेटोग्राफर को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और झारखंड के उभरते हुए कलाकार भी उपस्थित होंगे।

अधिक जानकारी लें

सिनेमा जगत में अपनी रुचि रखने वाले लोग अपनी बनाई हुई फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो एलबम इत्यादि जमा करने के लिए गोस्सनर सीने फेस्ट की वेबसाइट में जा सकते है। अधिक जानकारी गोस्सनर कॉलेज जनसंचार विभाग के कार्यालय और सोशल मीडिया पेज से प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर सुभाशीष और पहले सेमेस्टर से अनल टोप्पो, रेशमी कुमारी, सौरव कुमार, अलका शर्मा और अमीषा एक्का मौजूद रहे।

यहां पढ़ें सीधे खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।