उपायुक्त से ई-विद्यावाहिनी पर इंट्री नहीं दिखाई देने की शिकायत, फिर ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • शिक्षा विभाग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा 16 जनवरी को की। समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने छात्रों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति, पोशाक, पाठ्य पुस्तक मध्याह्न भोजन आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर बनाएं अटेंडेंस

बैठक में ई-विद्यावाहिनी पर शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का उपायुक्त ने प्रखंडवार समीक्षा की। उपायुक्त ने ई-विद्यावाहिनी पर छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर पदाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नवाबाजार, मनातू, पड़वा, छत्तरपुर व मोहम्मदगंज को विशेष रूप से सुधार लाने की बात कही। इस दौरान कुछ बीपीओ ने ई-विद्यावाहिनी पर इंट्री नहीं दिखाई देने की बात कही। इस पर उपायुक्त ने एमआईएस को-ऑर्डिनेटर को तकनीकी खामी को दूर करने की बात कही। इसके अलावा विद्यालय विकास अनुदान के उपयोग और विद्यालय के रंग-रोगन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देकर कार्य कराने का निर्देश दिया।

बच्चों का बैंक खाता खुलवाएं

छात्रों के बीच यूनिफॉर्म वितरण और बैंक अकाउंट खोलने की समीक्षा की। उपायुक्त ने बचे हुए छात्रों का बैंक अकाउंट जल्‍द से जल्‍द खुलवाने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक दस्तावेज लेकर छात्रों का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खुलवाया जाए। उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा कि कक्षा 3 से 8 तक के जिन छात्रों के बैंक अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है, उनके माता-पिता या अभिभावक के खाते में राशि हस्तांतरित करें। उन्होंने सभी संबंधितों को अगले 15 दिनों के भीतर सभी योग्य बच्चों का अनिवार्य रूप से बैंक खाता खोलने के निर्देश दिये।

सेवा संपुष्टि में तेजी लाएं

उपायुक्‍त ने वैसे पारा शिक्षक जिनका सभी स्तर का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है, उन सभी का सेवा संपुष्टि में तेजी लाने की बात कही। कस्तूरबा विद्यालयों में विभिन्न तरह की सामग्री आपूर्ति को लेकर टेंडर प्रक्रिया में देरी करने को लेकर एपीओ को सख्त चेतावनी दी। हुए एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया कराने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और कोर्स पूरा करने पर ध्यान देने को विशेष निर्देश शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में ये अधिकारी मौजूद

मौके पर सहायक समाहर्ता रवि कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अकाउंटेंट, बीपीओ, विभिन्न वार्डन समेत अन्य उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।