तिरंगा फहराकर बोले सीसीएल सीएमडी, लक्ष्‍य के विरुद्ध अब तक 63 एमटी उत्‍पादन

झारखंड
Spread the love

रांची। गणतंत्र दिवस पर गांधीनगर कालोनी स्थित महात्मा गांधी क्रीड़ांगण में सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 75वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्‍लास से मनाया गया।

मौके पर सीएमडी ने कहा कि सीसीएल एक कोयला उत्पादक कंपनी के रूप में देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान दे रहा है। सीसीएल अपने उत्‍पादन लक्ष्‍य 84 मिलियन टन की ओर बढ़ते हुए 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ अब तक लगभग 63 मिलियन टन उत्पादन कर लि‍या है। 11 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 66 मिलियन टन कोयले का प्रेषण कर चुका है।

सीएमडी ने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2025-26 तक चन्‍द्रगुप्‍त ओसीपी, संघमित्रा ओसीपी, रोहणी करकट्टा आदि कई परियोजनाओं की शुरुआत एवं विस्‍तार किया जायेगा। वित्‍तीय वर्ष 2027-28 तक भूमिगत खदानों से उत्‍पादन 7.5 मिलियन टन हो जायेगा। वर्ष 2023 में सीसीएल द्वारा 231 हेक्‍टयर से अधिक क्षेत्र में पौधा रोपण किया गया है।

डॉ. रेड्डी ने कहा कि सीसीएल द्वारा विद्यार्थियों को समुचित संसाधन उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से 5 हजार क्षमता का एक स्‍टेट लाइब्रेरी का निर्माण करा रहा है। इसके अतिरिक्‍त 200 बेड वाली सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल का निर्माण किया जाना है। सीसीएल रामगढ़ में बच्‍चों को पोषणयुक्‍त भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए अक्षयपात्र के साथ मिलकर केंद्रीयकृत किचेन बना रहा है। इससे लगभग 50 हजार बच्चे लाभांवित होंगे।

सीएमडी ने कहा कि 11 फरवरी, 2024 को सीसीएल द्वारा द्वितीय कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने सभी को इस मैराथन में अधिक से अधिक संख्‍या भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

मौके पर सीसीएल के विभिन्‍न क्षेत्रों ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व बचाव, रोड सेफ्टी, आत्‍मनिर्भर भारत जैस विषयों पर झांकी प्रदर्शित किया। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा डॉग शो का प्रदर्शन किया गया। डीएवी गांधीनगर, केन्‍द्रीय विद्यालय एवं ज्ञानोदय स्‍कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर शांति एवं प्रगति स्वरूप तीन रंगों वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, डॉ. बी. वीरा रेड्डी एवं अन्य विशिष्‍ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये। कार्यक्रम के अंत में सुरक्षाकर्मी, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को सीएमडी ने पुरस्कार प्रदान किया।

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साईराम, सीवीओ पंकज कुमार, डीआईजी सीआईएसएफ डीपी परिहार, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि एवं सीसीएल कर्मी सपरिवार उपस्थित थे।

इससे पूर्व निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस और गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।