ईट भट्टा ध्वस्त, एक लाख कच्चा ईटा जब्त, एफआईआर दर्ज, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

  • जिले में कहीं भी अवैध खनन, परिवहन बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

पलामू। जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में 8 जनवरी को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कार्रवाई की। सतबरवा पहुंचकर अवैध ईट भट्टा संचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई

डीएमओ ने सतबरवा थाना क्षेत्र के धमधमवा (पोलपोल) टोला में अवैध रूप से संचालित हो रहे जीएमपी, बिक्स, चंलत चिमनी ईट भट्ठा को ध्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने एक लाख कच्चा ईट को भी जब्त कर लिया। ईट भट्ठा संचालक करने वाले चैनपुर के प्रिंस सिंह व प्रिंस सिंह के पार्टनर मेदिनीनगर निवासी ज्ञान नंदन सिंह पर सतबरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

लगातार कार्रवाई करने के निर्देश

उपायुक्त शशि रंजन ने स्पष्ट कहा है कि जिले में कहीं भी किसी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने डीएमओ को अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर पूरी तरह से निगरानी रखने एवं अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करने की बात कही है।

अवैध खनन की सूचना दें

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उपायुक्त निर्देश के आलोक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। नियम विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजनों से भी जिले में कहीं हो रहे अवैध खनन की सूचना देने की अपील की है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।