Bihar: स्कूलों में ठंड से दर्जन भर से अधिक बच्चे बेहोश, एक की मौत, शिक्षिका भी अचेत

बिहार देश
Spread the love

पटना। पूरे देश समेत बिहार में ठंड का कहर जारी है। ठंड का प्रकोप बढ़ा, तो स्कूलों में बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा। राज्य के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों बिगड़ी है। स्कूल में ही बच्चे अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। चंपारण में एक बच्चे की मौत स्कूल में हो गयी, जबकि एक शिक्षिका भी बेहोश होकर गिर पड़ी।

वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ा और इसका असर बच्चों पर पड़ने लगा, तो कई जिलों में कक्षा का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया। वहीं कई स्कूलों की टाइमिंग बदली गयी। बिहार का मौसम बदला और ठंड अब बढ़ने लगी, तो प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में एक दर्जन से अधिक बच्चे ठंड की चपेट में पड़कर बीमार हो गए। उनकी तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गयी। इनमें कई बच्चे अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।

मोतिहारी के चकिया नगर परिषद क्षेत्र के बौधी मंदिर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया (बालक) में कक्षा 6 का एक छात्र मनीष कुमार अचानक प्रार्थना के दौरान थरथराने लगा और जमीन पर गिर गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मोतिहारी के रामगढ़वा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकनी में एक शिक्षिका अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने अलाव और तेल मालिश की व्यवस्था की तो उनकी सेहत में सुधार आया। रामगढ़वा में ही ठंड से एक छात्र अचाकन बेहोश होकर स्कूल में गिर पड़ा। भीषण ठंड के कारण राजकीय मध्य विद्यालय घरियारीचक में वर्ग सात के एक छात्र के बेहोश हो गया।

उक्त छात्र थाना क्षेत्र के सुलसाबाद गांव निवासी तबरेज आलम के पुत्र तसीम रजा 12 वर्ष है। प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने बताया कि बेहोश होते देख शिक्षकों द्वारा उक्त छात्र को तेल मालिश कर आग तपाकर ठीक होने पर घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक छात्रों के लिए विद्यालय बंद कर दिया गया है।