टीम इंडिया को फिर लगा झटका, चोट के कारण फील्डिंग करने नहीं आए दो खिलाड़ी

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। मैच के तीसरे दिन इंडिया को डबल झटका लगा है। बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल घायल हुए, जिसकी वजह से वह फील्डिंग करने नहीं आए. मयंक अग्रवाल के अलावा शुभमन गिल भी फील्डिंग करने नहीं उतरे, ऐसे में दो खिलाड़ी फील्ड से बाहर रहे और अन्य खिलाड़ियों ने इनकी जगह फील्डिंग की।

BCCI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मयंक अग्रवाल को बैटिंग करते वक्त सीधे हाथ की कलाई पर चोट लगी थी, ये चोट दूसरी पारी में ही लगी थी। ऐसे में सावधानी बरतते हुए वह फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। वहीं, शुभमन गिल को लेकर BCCI ने कहा कि शनिवार को फील्डिंग करते वक्त शुभमन गिल की उंगली कट गई थी, ऐसे में वह भी फील्डिंग करने नहीं आए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की बैटिंग के दौरान शानदार खेल दिखाया है।

मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 62 रनों की पारी खेली। वहीं, अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने पहले पारी में 44, दूसरी पारी में 47 रन बनाए।  अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल होने के कारण मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाए और अब दो खिलाड़ियों को मैच के बीच में चोट लग गई।