लखनऊ (UP)। योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर 8 नवंबर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई है। यह लोगों के लिए काफी लाभप्रद और चिंता व परेशानियों को दूर करने वाली रही है। अब तक लाखों लोगों ने इस योजना में छूट का फायदा लेकर अपने बकाये बिलों की समस्या से निजात लिया। विद्युत चोरी के मामलों में फस चुके लोगों के खिलाफ आरसी भी जारी हो चुकी है या फिर न्यायालय में वाद लंबित है, ऐसे मामलों को भी ओटीएस के तहत लाया गया है। इसमें भी बहुत से लोगों ने लाभ लेकर अपनी समस्या का समाधान कराया। ओटीएस योजना लोगों के लिए कितनी लाभप्रद और उपयोगी रही। इस बात का उल्लेख प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट पर जौनपुर जिले के एक ग्रामीण का वीडियो डालकर बताया।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि जौनपुर जिले के शाहगंज के छीतमपट्टी गांव के निवासी नरेन्द्र सिंह कैंसर से पीड़ित हैं। उनका वर्ष, 2011 से बिजली का बिल बकाया था जो कि अब तक बढ़कर 1 लाख रुपये हो चुका था। ग्रामीण को जब ओटीएस के बारे में जानकारी मिली, तब उसने कैंसर जैसी बीमारी की परवाह किये बिना स्वयं विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया। अपने बकाये बिल के अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट लेकर 1 लाख के बिल पर मात्र 51 हजार रुपये जमा करना पड़ा। इससे उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई। उनके परिवार और बच्चों में भी इस बात से बेहद खुशी है।
ग्रामीण नरेन्द्र सिंह ने वीडियो में बताया कि बिजली का 12 वर्ष पुराना बकाया बिल कैंसर से भी ज्यादा पीड़ादायक थी। प्रदेश सरकार की इस एकमुश्त समाधान योजना से इस परेशानी का बेहतर निदान हुआ।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।