रांची। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के तत्वावधान में जेआरडी टाटा सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन 7 दिसंबर को किया गया। इसका विषय ‘द क्रिटिकल रोल ऑफ पॉलिसी इनफोर्समेंट इन अचीविंग एयर क्वालिटी एंड मिनिमाइजिंग हेल्थ रिस्क विथ रेफरेंस टू इंडियन कंडीशंस’ था।
गोष्ठी में बोलते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने देश में वायु की गुणवत्ता से संबंधित दिशा निर्देशों, विभिन्न नियमावलियों और इसपर अमल के बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस पर व्यापक शोध और पूर्वानुमानों के अलावा जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन और इसपर आधारित रुझानों और पैटर्न की पहचान पर जोर दिया।
इस अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी में देश विदेश के कई जाने माने शिक्षाविद शामिल हुए। गोष्ठी का आयोजन संयुक्त रूप से आईआईटी दिल्ली, कानपुर, बॉम्बे, मद्रास और खड़गपुर की ओर से किया गया। इस आयोजन के लिए विवि के प्रति कुलाधिपति माननीय बिजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।