
धनबाद। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के धनबाद आगमन को लेकर डीसी और एसएसपी ने गुरुवार को धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। धनखड़ 10 दिसंबर को धनबाद आ रहे हैं।
वे यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भारतीय खनि विद्यापीठ (आईआईटी-आईएसएम) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे समारोह में बैच-2023 के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटेंगे।
समारोह की समाप्ति के बाद उप राष्ट्रपति आइएसएम से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। उप राष्ट्रपति कार्यालय से संस्थान को सहमति मिलने के बाद संस्थान और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गए हैं।
जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और विशेष निर्देश दिए।
ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर बेहतर व्यवस्था करने और उनके आगमन के दौरान रूट निर्धारित करने के निर्देश दिये गए। नगर निगम भी धनबाद सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा तक सड़क पर से अतिक्रमण हटने में लगा है। सड़क किनारे अवैध दुकानों को बुलडोजर चला ध्वस्त किया गया।
उप राष्ट्रपति धनखड़ संस्थान के कुल 1,917 शोधार्थियों और छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। समारोह में 43 छात्रों को गोल्ड मेडल, 14 छात्रों को सिल्वर मेडल और 19 छात्रों को विभिन्न स्पांसरशिप मेडल दिया जाएगा।
बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र अर्पण दास को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। अर्पण को 9.76 सीजीपीए मिला है। आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से बेस्ट यूजी स्टूडेंट अवार्ड अर्पण दास व बेस्ट पीजी स्टूडेंट अवार्ड दीपशिखा को मिलेगा।