झारखंड के ग्रामीणों को अंधेपन से मुक्ति दिलाएगा सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

  • कंपनी ने एनबीजेके के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

रांची। निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीएमपीडीआई झारखंड के रांची, रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के दूरदराज के गांवों में अंधेपन से मुक्ति दिलाएगा। इसके लिए सीएमपीडीआई (मुख्यालय) ने हजारीबाग स्थित नव भारत जागृति केन्द्र (एनबीजेके) से एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार सीएमपीडीआई एनबीजेके को सभी आवश्यक नेत्र स्वास्थ्य उपकरणों से सुसज्जित ‘मोबाइल आई केयर वैन’ प्रदान करेगा। इससे वह प्राथमिक नेत्र देखभाल सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रो एवं नव भारत जागृति केन्द्र (एनबीजेके) के सचिव सतीश गिरजा के बीच समझौता-ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

सीएमपीडीआई द्वारा 34.82 लाख रुपये लागत वाली स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल वैन झारखंड के तीन जिलों के सुदूरवर्ती गांवों में निवास करने वाले लोगों के द्वार पर नेत्र देखभाल सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में शुरू की गई। यह अपनी तरह की पहली परियोजना है।

इस मोबाइल आई केयर वैन का उपयोग रांची के ग्रामीण इलाकों में घर तक जाकर व्यापक नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा। इससे अपवर्तक रोगियों के दरवाजे पर नि:शुल्क नेत्र प्राथमिक, निवारक, नैदानिक और रेफरल नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर वर्ष निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।

मोतियाबिंद अंधापन और अन्य नेत्र रोगों और लक्षित क्षेत्रों में आंखों की सुरक्षा के लिए नेत्र स्वास्थ्य, सामान्य बीमारियों, समय पर निदान और उपचार के बारे में ग्रामवासियों के बीच जागरुकता बढ़ाने में मददगार होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।