नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी ने भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की है। इस जीत ने बीजेपी के मिशन 2024 को एनर्जी बूस्टर दे दिया है, तो कांग्रेस और INDIA को एक झटका दिया है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का रिहर्सल है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप को स्वीकार कर लिया है। हम सब आश्वस्त थे कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।
नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनेंगे। हमने INDIA और राहुल गांधी को सबक सिखाया है, जो लगातार प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे थे। लोकसभा में हम 330 से 350 सीटें पाएंगे।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को अब मिलने वाली है। यहां कमल खिला है और कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता मुक्ति चाहती थी और मोदी की गारंटी पाना चाहती थी। इसलिए यहां बीजेपी पर भरोसा जताया है।
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंता रेड्डी ने कहा कि केटीआर ने कांग्रेस सरकार का स्वागत किया है। हम इस स्पिरिट को सरकार चलाते समय भी आगे जारी रखेंगे। दस साल बीआरएस सरकार में रही, अब विपक्ष में होगी। हम विपक्ष में बैठे बीआरएस की भावनाओं का पूरा ख्याल रखेंगे। हम विपक्ष चाहे वह बीआरएस हो, एआईएमआईएम हो या कोई भी अन्य दल उनके सुझाव को हमेशा वैल्यु देंगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देते हैं। हालांकि, हम सब यह उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमें लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस आराम से आगे है, मध्यप्रदेश में जीत जाएगी और राजस्थान में भी आखिर में जीत जाएंगे।
इंडिया अलायंस के भविष्य पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह सकता। राज्य चुनावों में इंडिया अलायंस की जो स्थिति है, अगर भविष्य में भी यही स्थिति रही, तो हम खुद को नहीं बचा पाएंगे।
कांग्रेस मध्य प्रदेश की जमीनी स्थिति को समझ नहीं पाई। अगर उन्होंने अखिलेश यादव को 5-7 सीटें दे दी होती, तो वे क्या खो देते। वे वैसे भी हार गए हैं।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तेलंगाना जीत पर कहा कि सभी जीते विधायकों को बताया गया है। सभी से मिलेंगे और फिर पार्टी आलाकमान को उनके विचार से अवगत कराया जाएगा।
यह जीत तेलंगाना की जीत है। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। सभी एकजुट हैं। हमारे लिए कोई खतरा नहीं है लेकिन हम खरीद-फरोख्त से काफी सतर्क हैं।