पाकिस्तान में बड़ा सियासी घटनाक्रमः गौहर अली खान चुने गए PTI के अध्यक्ष, इमरान खान की ली जगह

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है, जहां बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। जेल में बंद इमरान खान की जगह बैरिस्टर गौहर अली खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया।

पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए हैं।  पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त नियाजुल्लाह नियाजी ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि आज हुए चुनाव के बाद बैरिस्टर गोहर को निर्विरोध चुना गया।

नियाजी ने कहा कि उमर अयूब खान को पीटीआई का केंद्रीय महासचिव चुना गया है, जबकि अली अमीन गंडापुर और डॉ. यास्मीन राशिद को क्रमशः खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

यह घटनाक्रम पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के निर्देशों के अनुरूप हुआ, जिसके बाद पार्टी ने आज चुनाव कराया। केंद्रीय मतदान केंद्र पेशावर के रानो गढ़ी में मोटरवे टोल प्लाजा के पास स्थापित किया गया था।

जहां खैबर पख्तूनख्वा के पीठासीन अधिकारी अली जमान पहुंचे हैं। जमान ने जियो न्यूज को नियाजी के आगमन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ से अधिक थी।