बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, ओवर स्‍पीड, रैश ड्राइविंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

दुमका। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, ओवर स्‍पीड, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। उक्‍त निर्देश उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने 7 दिसंबर को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। इस दौरान उन्‍होंने शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की।

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को निर्देश दिया गया कि वेंडिंग जोन में सभी दुकानदारों को शिफ्ट किया जाए, जिससे सड़क जाम की स्थिति नहीं हो। दुमका शहर में अतिक्रमण मुक्त कराते हुए ओड-इवेन लागू किया जाए, जिससे सड़क जाम में सुधार लाई जा सके।

बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीपतो मुखर्जी, मुस्ताक अली, नीलकंठ झा, अमरेंद्र सुमन, अरुण कुमार सिंह एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी  दीपक कुमार, मनोज, कुमार अमित कुमार उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।