झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सपरिवार पहुंचे बाबा बैद्यनाथ के दरबार

झारखंड
Spread the love

देवघर। देवों के देव महादेव के दरबार पहुंचे झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन।

न्यायाधीश ने रविवार को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया। बाबा मंदिर प्रांगण स्थित प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया। तत्पश्चात मुख्य न्यायाधीश ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने बाबा से राज्य की खुशहाली, विकास और कोरोना संक्रमण के खात्मे की कामना की। यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण बाबा मंदिर बहुत दिनों से बंद था। अब बाबा का दरबार खुला है, तो दर्शन पूजन कर उनसे आशीर्वाद लेने भक्त लगातार उनके दरबार पहुंच रहे हैं। मौके पर उपस्थित देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्य न्यायाधीश को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मौके पर जिले के वरीय न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक धनजंय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।