Ranchi: रिम्स में हॉस्टल की छत से आग लगाकर कूदा एफएमपी डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर का छात्र, फिर…

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। दिल दहला देने वाली खबर झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स से आई है, जहां एक छात्र का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान मधन कुमार के रूप में हुई है। यह रिम्स के एफएमपी डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर का छात्र था और तमिलनाडु का रहने वाला था।

मधन कुमार हॉस्टल 5 के कमरा नं. 79 में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। 

शुरूआती जांच में पुलिस को शव की पहचान करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान हॉस्टल की छत से युवक के पैरों के निशान मिले। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने हॉटल की छत पर पहुंचकर आग लगाई इसके बाद नीचे कूदा और उसकी मौत हो गई।

पुलिस को छत पर काफी मात्रा में जला हुआ मोबिऑयल मिला। पुलिस हॉस्टल में रहने वाले अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है, लेकिन छत पर सिर्फ एक ही शख्स के पैरों के निशान पुलिस को मिले हैं।

मधन कुमार के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वो सुबह से ही गायब थे और उनका फोन हॉस्टल के कमरे में ही था। घटनास्थल पर सदर डीएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।