किरपा करहु दीन के दाते मेरा गुण अवगुण न विचारो कोई….

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने 16 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व पर तीसरे दिन सुबह 5.15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन पार्किंग गेट से निकलकर हरीश नागपाल, सरदार सुरजीत सिंह, पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, हीरा झंडई, मनीष सरदाना के आवास, होलाराम तेहरी की गली और विवेकानंद हॉस्पिटल से होते हुए सुबह 7.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो गई।

फेरी में बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, पाली मुंजाल ने ‘किरपा करहु दीन के दाते मेरा गुण अवगुण न विचारो कोई..’, ‘जिनि कीआ सोइ प्रभ जानै हरि का महल अपारा, भगति करि हरि के गुण गावा नानक दास तेरा..’ और ‘कोई बोलै राम राम कोई खुदाए कोई सेवै गुसईआ कोई अलाहि…’ जैसे कई शबद गायन कर साध संगत कॉलोनी का भ्रमण किया।

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की। श्रद्धालुओं ने रास्ते की साफ सफाई और पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया। प्रभात फेरी के समापन पर गुरुद्वारा साहब में श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।

फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेन्द्र मक्कड़, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा, पाली मुंजाल, अमर मदान, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, कमल धमीजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, प्रमोद चुचरा, ज्ञान दुआ, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, संतोष बजाज, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल शामिल थे।

इनके अलावा गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मिढ़ा, अंजना गिरधर, पलक अरोड़ा, पलक थरेजा, अमन कौर, कंचन मिढ़ा, हरदेवी गिरधर, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढ़ा, हर्षा मिढ़ा, प्रेमी काठपाल, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, ममता थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, गुड़िया मिढ़ा, गूंज काठपाल, चांद नागपाल, रवि नागपाल, कमलेश मिढ़ा समेत अन्य ने भी हिस्‍सा‍ लिया।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 19 नवंबर को प्रभात फेरी बरियातू स्थित रामेश्वरम जाएगी। 22 नवंबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ जाएगी। 23 नवंबर को प्रभात फेरी का अंतिम दिन है। इस दिन प्रभात फेरी मेन रोड श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जाएगी और इसके साथ ही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही शहर की तमाम प्रभातफेरियों का समापन हो जाएगा।

कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 25 नवंबर को विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा। इसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान एवं भाई अमनदीप सिंह जी, लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब,अमृतसर वाले शबद गायन करेंगे। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे गुरुद्वारा मैदान से ही भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प सवारी पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।