एनटीपीसी ने वन्यजीव प्रबंधन योजना के लिए दिए 21.78 करोड़ रुपये

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। एनटीपीसी की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने 30 नवंबर, 2023 को वन्यजीव प्रबंधन योजना के लिए 21 करोड़ 78 लाख 58 हजार 322 रुपये की दूसरी किस्‍त जमा की। इससे पहले वर्ष, 2021 में कंपनी ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए 24 करोड़ 46 लाख 62 हजार 678 रुपये जमा किए थे।

एनटीपीसी परियोजना प्रमुख प्रभारी फ़ैज तैय्यब, चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय एवं ज़िला वन पदाधिकारी शबा आलम अंसारी को चेक सौंपा। चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के लिए अनुमोदित वन्यजीव प्रबंधन योजना के अनुसार 46 करोड़ 25 लाख 21 हजार रुपये एनटीपीसी ने जमा कर दिए।

जमा की गई राशि का उपयोग जैव विविधता संवर्धन, वन संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन, आग की रोकथाम और आवास की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। यह राशि वन्यजीव संरक्षण योजना के कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए वन विभाग की क्षमता निर्माण में भी मदद करेगी। इस राशि का उपयोग औषधीय पौधों को बढ़ावा देने और लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा के लिए भी किया जाएगा।

फैज एवं चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख ने वहां उपस्थित सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों का एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में अहम योगदन के लिए धन्यवाद किया। कहा कि एनटीपीसी इस क्षेत्र में खनन गतिविधियों को चलाने में सभी पर्यावरण अनुपालन का पालन किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक पवन कुमार रावत, अनिल कुमार सोनी, बीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।