नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल (SECL) के नए निदेशक तकनीक एन फ्रैकलिन जयकुमार (N FRANKLIN JAYAKUMAR) होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। वर्तमान में वे एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ईडी के पद पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए बोर्ड ने 7 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में इंटरव्यू लिया था। इसमें कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनी सहित देश के विभिन्न सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के 12 अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें जयकुमार का चयन किया गया। कोयला मंत्रालय और एनएलसी इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।
इंटरव्यू में डब्ल्यूसीएल के जीएम दीपक बी रेवेतकर, ईसीएल के जीएम पाथ एस डे, सीसीएल के जीएम विमल कांत शुक्ला, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, सीएमपीडीआई के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, ईसीएल के जीएम अमितांजन नंदी, डब्ल्यूसीएल के जीएम मोहम्मद शाबीर, सीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, एनएलसी इंडिया के ईडी जेस्पर रोज आईएस, एनएमडीसी के के डिप्टी जीएम डॉ संजीव कुमार सिन्हा और एनएलसी इंडिया लिमिटेड के ईडी एन फ्रैंकलिन जयकुमार शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।