पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है, जहां विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही हंगामा मच गया। विधान मंडल का घेराव करने पहुंचीं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सहायिका-सेविकाओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस भीड़ को भगाने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार करते भी नजर आई। सामने आए वीडियो में पुलिस वाले आंगनबाड़ी सेविकाओं को जबरन सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस के बर्बर व्यवहार के बाद आंगनबाड़ी कर्मियों का आक्रोश और बढ़ता दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, विरोध प्रदर्शन के बीच एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गई, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल बंद नहीं किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखा। कई महिलाओं के कपड़े तक फट गए।