जपला स्टेशन पर लगा नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, जानें फायदे

झारखंड
Spread the love

पलामू। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में रेल अवसंरचना विकास और उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए मंडल के अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड में स्थित जपला स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। बीते शुक्रवार की रात में नए सिस्टम के साथ परिचालन कार्य की शुरुआत की गई। 

ट्रैक मोडिफिकेशन, नए पॉइंट आदि लगाने के साथ यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए जपला स्टेशन पर 103 रुट की क्षमता वाले नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरणों व सुविधाओं से युक्त है।

विदित हो कि रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए सोन नगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है। इस परियोजना के अंतर्गत जपला स्टेशन पर तीसरी लाइन से भी रेल परिचालन के लिए नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में व्यवस्था हो गई है।

इस स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।