रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उनके तबादले की अनुशंसा करने के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने 29 नवंबर, 2023 को जारी किया है। इसकी जानकारी सभी उपायुक्तों को दी है।
शिक्षा सचिव ने आदेश में लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के क्रम में अनुशंसा करने के बाबत जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। इसके अनुपालन के लिए अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई थी।
शिक्षा सचिव ने पत्र में लिखा है कि उक्त तिथि तक अधिकांश जिलों में जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत नहीं की गई है। फलस्वरूप शिक्षकों के स्थानांतरण की अनुशंसा करने के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक विस्तारित की जाती है।
प्रासंगिक पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए उक्त अंतिम तिथि तक स्थापना समिति की बैठक आहूत कर स्थानांतरण के लिए अनुशंसा करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाय।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।