राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू 6 माह बाद लौटी भारत, बतायी आने की वजह

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। ऐ-मुहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू करीब 6 महीने बाद भारत लौट आई। अंजू का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह उसे वाघा बॉर्डर पर छोड़ने आया था। नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत लौटी है। वह जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी।

बताया जा रहा है कि अंजू थॉमस को अभी बीएसएफ के कैंप में रखा गया है। नसरुल्लाह के अनुसार अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत जा रही है। उसे बच्चों की बहुत याद आती है।

बच्चों से मिलकर वो वापस लौट आएगी। वीजा में कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिस कारण अंजू भारत नहीं लौट पा रही थी। हालांकि, अब डॉक्यूमेंट्स का काम लगभग पूरा हो चुका है।

बताते चलें कि, अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है।

बाद में पता चला कि नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी।

साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी, तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया।

दोनों की बातचीत वॉट्सएप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई, तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई।