जेसीएपीसीपीएल ने जेबीबी को ब्लड डोनर काउच और डीप रेफ्रिजरेटर से बनाया सशक्‍त

सरोकार झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। जेसीएपीसीपीएल ने सीएसआर के तहत जमशेदपुर ब्लड बैंक (जेबीबी) को ब्लड डोनर काउच, माइनस 80 डिग्री डीप रेफ्रिजरेटर और ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर दान किया। इसका उद्घाटन जमशेदपुर ब्लड बैंक की अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन और जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक उज्ज्वल चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर जेबीबी की सचिव सुश्री नलिनी राममूर्ति और संयुक्‍त सचिव रविंदर दुग्गल भी मौजूद थे।

ब्लड डोनर काउच, माइनस 80-डिग्री डीप फ्रिज और ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर जेबीबी की दक्षता और कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा। ये अतिरिक्त सुविधाएं जेसीएपीसीपीएल की सामुदायिक कल्याण और स्वास्थ्य देखभाल उन्नति के प्रति चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

इस अवसर पर एमडी उज्ज्वल चक्रवर्ती ने कहा, ‘हम समाज पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी की शक्ति में विश्वास करते हैं। जेबीबी में इन महत्वपूर्ण सुविधाओं का उद्घाटन स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति हमारे समर्पण का एक प्रमाण है।’

जेबीबी की चेयरपर्सन श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने ऐसी साझेदारियों के महत्व पर जोर दि‍या। उन्‍होंने कहा, ‘जेसीएपीसीपीएल का समर्थन समुदाय को जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करने की हमारी क्षमता को काफी मजबूत करेगा। यह सहयोग हमारे समाज के स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना का एक उदाहरण है।’

ब्लड डोनर काउच रक्तदाताओं के लिए एक आरामदायक और सुरक्षित वातावरण की सुविधा प्रदान करेगा। माइनस 80 डिग्री डीप फ्रिज और ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर रक्त और उसके घटकों के संरक्षण और उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा।

उद्घाटन के अवसर पर जेसीएपीसीपीएल के प्रमुख सदस्य प्रणव कुमार झा-सीएफओ, अजय कुमार सिंह-सीएचआरओ, शाहनवाज आलम- कार्यकारी अध्यक्ष, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन, विकल महेंद्र- एजीएम-ऑपरेशंस, प्रशांत कुमार- सीएस, और श्री तौसीफ इकबाल, एडीएम-एचआर भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।