Good News: खुदाई का काम पूरा, कुछ देर में बाहर निकलेंगे मजदूर, एयर एंबुलेंस तैयार

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को लेकर अच्छी खबर आई है। कुछ घंटे में ये सभी मजदूर अब बाहर आने वाले हैं। रेस्क्यू से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई का काम पूरा हो गया है।

एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों के पास जा रही है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए एक-एक कर मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालेगी। टनल के बाहर हलचल बढ़ गई है, गेट पर सभी एंबुलेंस को तैनात करना शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि टनल के अंदर इमरजेंसी अस्पताल तैयार किया गया है। मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के बाद सीधा अस्पताल ले जाया जाएगा। टनल के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेजे गए हैं।

टनल के बाहर मजदूरों के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। रस्सी और सीढ़ी सुरंग में ले जाई जा रही है। किसी भी वक्त मजदूर टनल के बाहर आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।