नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल (WCL) के नये सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए 3 नवंबर को उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। वह वर्तमान में वे डब्ल्यूसीएल में ही निदेशक तकनीक (ओ) के पर पर कार्यरत हैं।
इस पद के लिए बोर्ड ने आज यानी 3 नवंबर को इंटरव्यू लिया। इसमें कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी सहित अन्य संस्थाओं के 9 अधिकारियों ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद जय प्रकाश द्विवेदी के नाम की अनुशंसा की गई। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे। वे वर्तमान सीएमडी मनोज कुमार की जगह लेंगे।
इंटरव्यू में शामिल होने वालों में डब्ल्यूसीएल के डीटी जय प्रकाश द्विवेदी, सीएमपीडीआई के डीटी शंकर नागाचारी, एनसीएल के डीपी मनीष कुमार, एनसीएल के डीएफ रजनीश नारायण, सीसीएल के डीटी बी साईराम, ईसीएल के डीटी नीलेंदु कुमार सिंह, एनसीएल के डीटी सुशील प्रसाद सिंह, सीएमपीडीआई के डीटी अजय कुमार, सेल के जीएम मोहनराज शेट्टी शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।