सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्‍न, ये विजेता

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन 16 नवंबर को हुई। यह प्रतियोगिता रांची के खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम रांची हुई थी। इसमें सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र थे। उन्‍होंने विजेताओं को बधाई दी। बाकी प्रतिभागियों को अभ्यास जारी रखने और खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्‍यालय और पुरूष वर्ग में सीआरएस बरकाकाना की टीम विजयी रही। बैडमिंटन के ओपेन पुरूष सिंगल्‍स में संबीत कुमार (सीआरएस बरकाकाना), ओपेन मेन्‍स डब्‍ल्स में निखिल एवं संबीत कुमार प्रथम स्‍थान रहे। वेटरन सिंगल्स में मोहन लाल सिंह, वेटरन डबल्स में मोहन लाल सिंह एवं संजय चटर्जी विजेता रहे। महिला ओपेन सिंगल्‍स में एस निधि (एनके क्षेत्र) और महिला ओपेन डब्‍ल्स में एस निधि एवं मधु देवी को प्रथम घोषित किया गया।

पुरूष वर्ग में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हजारीबाग क्षेत्र की टीम विजयी रही। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला ओपेन सिंग्‍लस में एस निधि, महिला ओपेन डब्‍ल्स में निलू कुमारी एवं एस निधि, पुरूष ओपेन सिंगल्‍स में आलोक सिंह, पुरूष ओपेन डब्‍ल्स में समरेंन्‍द्र सिंह एवं आलोक सिंह, वेटरन सिंगल्‍स में एनके राम, वेटरन डब्‍ल्स में बीडी सिंह एवं सतीश चौधरी को विजेता घोषित किये गये।

मौके पर निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव अशोक कुमार, श्रीमती केया मुखर्जी, मनोज टुडू, पुष्पक लाला, आदिल हुसैन, अविराज शेखर, अभिलाष सिंह, अजय मुकुल टोप्पो, श्रीमती पुष्पा हस्सा, आशीष सिरिल कच्छप एवं अन्‍य उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन सीसीएल मुख्यालय के स्पोर्ट्स सेल के आरके पाठक ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।