
रांची। भारत-दक्षिण अफ्रिका दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर रांची मौसम केंद्र ने स्पेशल बुलेटिन जारी किया है।
केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी कोई वेदर सिस्टम नहीं है। जो भी बारिश देखने को मिलेगी, वह थंडरस्टोम-इंड्यूसिटी वर्षा देखने को मिलेगी। ये बारिश 10 से 15 किलोमीटर के एरिया में होती है। जहां थंडर क्लाउड बनता है, वहीं बारिश होती है।
रविवार को रांची के कई जगहों पर बारिश होने का अंदेशा है। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश ही देखने को मिलेगी। कोई विशेष चेतावनी वाली बारिश नहीं है।
आनंद ने कहा कि कल मैच है। बारिश की संभावना से बचा नहीं जा सकता है। ऐसे में कल के मैच में बारिश को भी काउंट करके चलने पर अच्छा रहेगा। इससे मैच में कोई खलल नहीं पड़ेगा।