गुजरात। भारतीय क्रिकेट के फैंसों के लिए बुरी खबर है, भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गया है। इस विश्व कप में फाइनल से पहले अजेय रहने वाली भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में लड़खड़ा गई और 12 साल बाद अपनी धरती पर कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारत को 6 विकेट से करारी हार दी।
बताते चलें कि, भारतीय टीम 2003 विश्व कप के भी फाइनल में पहुंची थी और सामने ऑस्ट्रेलिया ही था। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पूरे देश को मायूस किया था। अब 20 साल बाद 2023 में दोनों टीमें फिर एक बार आमने-सामने आईं, लेकिन नतीजा फिर वही रहा। भारत बदला लेने से चूक गया और इतिहास बनाने का मौका हाथ से चला गया।