गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कमी, आज से लागू

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। पेट्रोलियम कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी है। इसके दाम में 135 रुपये की कमी की गई है। नई कीमत 1 जून से प्रभावी हो गई है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कमी कर दी है। प्रति सिलेंडर दाम में कमी के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत 2219 रुपये होगी।

कोलकाता में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 2322 रुपये होगी। मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत होगी।

कंपनी ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी की गई थी। उज्‍ज्‍वला योजना के लाभुकों को सरकार ने 200 रुपये अनुदान देने की घोषणा की थी।