मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कांके में मिट्टी का संग्रह

झारखंड
Spread the love

रांची। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कांके परिसर में आयोजित समारोह में विभिन्न पंचायतों से संग्रहित मिट्टी कलश को नेहरु युवा केन्द्र के प्रतिनिधि को सौंपा गया। इसके पूर्व कस्तूरबा विद्यालय और राजकीय +2 उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्‍कूल से कांके चौक तक कल शयात्रा निकाली।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं का बैंड दल ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक समरीलाल थे। उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीरांगनाओं को सम्मान व श्रद्धांजलि‍ देना है।

मौके पर बीडीओ संजीत कुमार सिंह, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अंजय बैठा, बीइइओ सुरेश चौधरी, सीआपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण, जिला परिषद सदस्य संजय महतो, सुषमा देवी, मुखिया सोमा उरांव, सुमन प्रताप गांगुली, अंजली गांगुली, रेशमा परवीन, रश्मी कुमारी, सरिता तिर्की, सुष्मिता, अंशु, सरिता कुमारी, बिंदु सहित प्रखंड कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।