अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • पहले दिन 10 में से 4 स्वर्ण उत्तर प्रदेश की झोली में

लखनऊ। 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र में 10 अक्टूबर को शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा सेल्वकुमार ने इसका शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न परिमण्डलों की टीम ने मार्च पास्ट किया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। मेजबान उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान वेदप्रकाश यादव ने सभी टीमों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 11 प्रदेशों के डाक परिमंडलों की टीमों सहित 95 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच 12 अक्टूबर तक टीम और वैयक्तिक स्तर पर 124 मैच खेले जायेंगे। पहले दिन 59 मैच खेले गए।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि कुश्ती भारत के प्राचीन खेलों में से एक है, जहां इसे मल्ल-युद्ध के नाम से जाना जाता था। नए स्वरूप में कुश्ती देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। डाक विभाग कुश्ती सहित विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती भी करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता खेल भावना, अनुशासन, सहभागिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के दम पर नए आयाम रच रही है। एशियाड खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराते हुए पदकों के मामले में जिस तरह पहली बार शतक का आंकड़ा पार किया। वह सभी खिलाडियों के लिए प्रेरणास्पद है और हम सभी को गौरव की अनुभूति देता है।

पहले दिन ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किग्रा. भारवर्ग में ओडिशा के प्रशांत, 60 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के आनंद, 63 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के संजय राय, 67 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के शिवाजी, 72 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के अमलेश यादव, 77 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के विकास, 82किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के जितेंद्र, 87 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के साहिल, 97 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के प्रतीक पांडेय एवं 130 किग्रा. भारवर्ग में बिहार के राकेश कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसएफएच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल, कानपुर, राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त, कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल, आगरा, विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, गौरव श्रीवास्तव, निदेशक प्रयागराज, राम विलास चौधरी, निदेशक गोरखपुर, आनन्द कुमार सिंह, निदेशक मुख्यालय, लखनऊ, सुबोध प्रताप सिंह, निदेशक कानपुर, विशाल कुमार पाठक, प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ,  श्रीमती आयुषी राय, उपनिदेशक लेखा, हिमांशु कुमार मिश्र, सतर्कता अधिकारी, सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।