वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर के घर मातम, शोक में डूबा परिवार

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दुखद खबर क्रिकेट जगत से आ रही है। वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बहन का निधन हो गया है। पाक के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है।

अफरीदी की बहन बीते कुछ वक़्त से बीमार चल रह रही थीं। उन्होंने बीते सोमवार (16 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बहन की अच्छी सेहत के लिए दुआ की गुज़ारिश की थी, लेकिन आज उन्होंने उनके निधन की न्यूज़ शेयर की। 

आज अफरीदी ने अपने एक्स पर बहन के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, “ज़ाहिर तौर पर हम अल्लाह के हैं और उसी के पास लौट जाएंगे। भारी मन के साथ हम आपको बता रहे हैं कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है।” इसके आगे उन्होंने जनाजे की नमाज के बारे में जानकारी दी। 

इससे पहले उन्होंने 16 अक्टूबर को अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं तुम्हे देखने के लिए जल्द ही वापस आ रहा हूं। मेरी बहन इस वक़्त अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रही है, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप उनकी सेहत के लिए दुआ करें, जो मेरे लिए बहुत मायने रखेगा। अल्लाह उन्हें जल्दी रिकवर करे और लंबी सेहत भरी ज़िंदगी दे।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का परिवार काफी बड़ा है। उनके कुल 11 भाई-बहन हैं। वहीं इन दिनों खेले जा रहे वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत में मौजूद हैं और टीम के साथ तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी भी टीम के साथ मौजूद हैं, जो अब शाहिद अफरीदी के परिवार का हिस्सा हैं।

कुछ वक़्त पहले ही शाहीन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी की थी। बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2018 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।