युद्ध के बीच इजरायल से 212 भारतीय सुरक्षित पहुंचे दिल्ली, अभी भी फंसे हैं 20,000 लोग, जानें क्या है ऑपरेशन अजय

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। खबर आ रही है कि, युद्ध के बीच इजरायल से 212 भारतीय सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। अभी भी तकरीबन वहां 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। बता दें कि, हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हुए हमले के बाद दोनों के बीच युद्ध जारी है। इस कारण से इजरायल में हजारों की संख्या में विदेशी वहां फंसे हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है।

इसी बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन अजय शुरू कर चुकी है। आज 212 भारतीय को इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया। यहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया और उनसे हाल-चाल जाना। बता दें कि बीते गुरुवार (12 अक्टूबर ) को तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीय लोगों को लेकर विशेष विमान रवाना हुआ था, जो आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा।

मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया। हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया।”

इज़राइल से भारत आई सीमा बलसारा ने कहा, “मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां (तेल अवीव) रह रही थी।”

एक दूसरे नागरिक ने कहा, “इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे। मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं।”