मध्य प्रदेश के दांतिया में बड़ा हादसाः 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने की ये घोषणा

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के दतिया से दुखद खबर आई है, जहां भारी बारिश के कारण 400 साल पुरानी दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दतिया में राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढही है। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। अन्य दो लोग परिवार के मुखिया की बहन और बहनोई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ किले की दीवार गुरुवार तड़के अचानक गिर गई। दीवार गिरने से कम से कम नौ लोग उसके नीचे दब गए। आस-पास के लोगों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। किले की इमारत काफी पुरानी है और इसे ‘राजगढ़ का किला’ के नाम से जाना जाता है। पिछले कई सालों से यह इमारत बहुत ही खराब अवस्था में थी। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में दतिया के जिला कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा और एसपी संदीप माकन से बात की है।

स्थानीय विधायक राजेंद्र भारती भी मौके पर पहुंचे। दतिया के कलेक्टर संदीप माकन ने बताया कि 7 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।